Hindi

जाने क्यों अली असगर को ब्लॉक करना चाहते हैं कपिल शर्मा, बताई ये वजह

स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. कपिल शर्मा ने काफी लंबा स्ट्रगल किया. लेकिन जब उन्होंने द कपिल शर्मा शो से वापसी की तो अपने साथ-साथ तमाम और कॉमेडियन्स का भी करियर बना दिया. हालांकि जब कपिल का बुरा वक्त आया तो उनके शो की नाव से सब धीरे-धीरे कूद गए. द कपिल शर्मा शो नाम के इस डूबते जहाज के साथ कपिल को अकेले ही हर चीज का सामना करना पड़ा.

कपिल के बुरे वक्त की शुरुआत हुई सुनील ग्रोवर के साथ उनके झगड़े से. इसके बाद भारती सिंह और अली असगर समेत तमाम अन्य साथियों ने भी कपिल का साथ छोड़ दिया. हाल ही में कपिल शर्मा अरबाज खान के शो पिंग पर पहुंचे थे. यहां बातचीत के दौरान कपिल ने कहा, “अली भाई को मैं ब्लॉक करना चाहूंगा क्योंकि मुझे समझ ही नहीं आया वो गए क्यों?”

बता दें कि अरबाज खान का शो पूरी तरह से सोशल मीडिया और सितारों के इसे लेकर रिएक्शन को लेकर है. कपिल और अली के बीच अच्छी बातचीत तब देखने को मिली जब कपिल शर्मा अपने शो फैमिली टाइम विद कपिल के साथ वापसी करने जा रहे थे. उस वक्त अली ने ट्वीट कर कहा, “मनोरंजन वापस आ गया है… ऑल द बेस्ट कपिल. तुम इस शो के साथ कमाल कर दोगे.”

Show More

Related Articles

Back to top button