Hindi

तो इस वजह से सचिन तेंदुलकर कपिल शर्मा के शो में नहीं आते है! जाने क्या है वजह ?

कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और अब नया शो ‘द कपिल शर्मा शो’ इन दोनों शो की वजह से कपिल शर्मा आज कॉमेडी के बादशाह कहलाते हैं। कपिल की मेहनत की वजह से आज वो एक मशहूर हस्ती बन चुके है। बॉलीवुड के अनेक सितारे कपिल के शो में आते हैं। बड़ी से बड़ी हस्ती कपिल के साथ मजाक करने आती है। ऐसे में क्रिकेट के भी अनेक सितारे इस शो में आते हैं। वैसे क्रिकेट के एक खिलाड़ी तो हमेशा इस शो में ही रहते हैं। जी हाँ नवजोत सिद्धू, खैर यदि बात की जाए क्रिकेट के दिग्गजों की तो एक शख्स ऐसा है जो क्रिकेट का बादशाह है पर कपिल के शो में आज तक नहीं आया है। जी हाँ वो सचिन तेंदुलकर ही है जो आज तक कपिल के शो में नहीं आये हैं। इसके पीछे क्या वजह है आज हम  बताते हैं।

क्रिकेट के भगवान क्यों नहीं आते है शो में – यह सवाल सभी के मन में हैं, की क्रिकेट के अनेक लोग इस शो में आ चुके हैं पर क्रिकेट के भगवान आज तक इस शो में नहीं आये है। अगर बात की जाय सचीन की तो वो अनेक धार्मिक और देश के प्रति अनेक इवेंट में शामिल होते हैं। पर आज तक वो कपिल शर्मा के शो में क्यों नहीं आये ? इस सवाल का जबाव कपिल ने दिया है।

सचिन नहीं आना चाहते शो में – कपिल शर्मा से जब पूछा गया की आप सभी को अपने शो में बुलाते हो तो सचिन को क्यों नहीं बुलाते हो? कपिल ने कहा की मैने बहुत बार कोशिश की है पर वो आ ही नहीं रहे हैं। ऐसे में कपिल ने कहा की मैं हर उस शख्स को अपने शो में बुलाना चाहता हूँ जो अच्छा काम करते हैं पर बहुत से अच्छे लोग मेरे शो में नहीं आना चाहते हैं।आखिर कब आएगी कपिल के शो में यह 10 दिग्गज हस्तियाँ , जाने

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button