Hindi

कपिल की हरकत का सुनील ग्रोवर नें दिया करारा जवाब, कहा भगवान नही हैं आप

पिछले कुछ समय से  कॉमेडियन  कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुआ विवाद लगातार मीडिया की सुर्खियां बनता जा रहा है कपिल नें सुनील के साथ जो गाली गलौच की थी उसके बाद मामले को तूल पकड़ता देख कपिल नें अपने सोशल अकाउंट ट्वीटर पर एक स्टेटमेंट जारी किया ।

इस स्टेटमेंट में  उन्होनें इस मामले को तूल ना देने की बात कही साथ ही कपिल नें इस घटना का जिक्र भी किया ।

https://www.facebook.com/kapilsharmak92481/posts/1466411886722724

इतना ही नही इस स्टेटमेंट में कपिल नें ये भी कहा की वो अपने भाई से साल में एक बार मिलते हैं लेकिन सुनील के साथ हर रोज़ मुलाकात होती है हम साथ में ही आते जाते हैं और साथ ही खाना भी खाते हैं कपिल नें कहा की हमारे बीच सब कुछ ठीक है और किसी भी तरह का कोई मन मुटाव नही है । हालाकिं कपिल नें इस स्टेमेंट अपनी गलती मानते हुए ये भी कहा की आखिर वो भी इंसान हैं और उनसे भी गलती हो जाती है ।

ज्ञात हो की कुछ समय पहले ही एक सफर के दौरान प्लेन में कपिल नें नशे में टल्ली होकर सुनील ग्रोवर को काफी कुछ अनाप शनाप कह दिया था सुनिल नें कपिल की इस बदतमीजी़ का जवाब उस दौरान तो नही दिया लेकिन कपिल के इस स्टेटमेंट के कपिल को उनकी बातों का जवाब जरूर दिया । इतना ही नही सुनिल नें कपिल की तरह ही सोशल साइट पर  अपनी बात साफ साफ शब्दों बेहद ही अलग अंदाज़ में कही ।

1 2Next page
Show More

Related Articles

Back to top button