Hindi

कपिल शर्मा ने शराब पीकर PM नरेंद्र मोदी को किया था ट्वीट, खुद ही बताई सच्चाई

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो में सेलेब्स की जिंदगी से जुड़े मसलों पर चटखारे लेते हैं. लेकिन अब वे दूसरों के शो में जाकर खुद के विवादों की सच्चाई बेपर्दा करेंगे. अरबाज खान, एक नया चैट शो पिंच बाई अरबाज खान (Pinch byArbaaz Khan) लेकर आ रहे हैं. इसमें मेहमान बनेंगे कपिल शर्मा. शो का प्रोमो जारी किया गया है जिसमें कपिल ने पीएम मोदी को किए ट्वीट की सच्चाई का खुलासा किया है.

https://twitter.com/KapilUpdate/status/1103504050283311105

 

प्रोमो वीडियो में कपिल कहते नजर आ रहे हैं, ”कोई सुबह उठकर 5 बजे पीएम को ट्वीट करता है तो सीधी सी बात है. या तो वो बहुत दुखी है या तो उसने शराब पी रखी है.” इसके बाद वे और अरबाज खान हंसते हुए नजर आते हैं. बता दें कि कपिल ने बीएमसी की घूसघोरी पर ट्वीट किया था. जिसके बाद देर रात कपिल ने ट्वीट कर मोदी के अच्छे दिन और करप्शन फ्री कैम्पेन पर सवाल उठाया था.

मोदी को ट्वीट टैग कर कपिल ने लिखा था- ”मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपए टैक्स भर रहा हूं, लेकिन मुझे ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख की घूस देनी होगी. दूसरे ट्वीट में भी उन्होंने पीएम को टैग कर लिखा था- ये हैं आपके अच्छे दिन?” कॉफी विद करण में भी कपिल ने इस ट्वीट पर चुटकी ली थी. करण द्वारा मिडनाइट ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था- डोन्ट ड्रिंक एंड ट्वीट.

Show More

Related Articles

Back to top button