Hindi

‘कपिल शर्मा शो’ के पहले मेहमान होंगे सलमान खान, शूटिंग हुई शुरू

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा 12 द‍िसंबर को अपनी मंगेतर गिनी के साथ शादी करने जा रहे हैं. इन द‍िनों सोशल मीड‍िया पर कप‍िल की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/Bqrk-LMhi4N/

 

कप‍िल का कार्ड चार तरह की मिठाइयों के साथ दिया जा रहा है. कप‍िल ने कई बॉलीवुड स्टार्स को शादी का कार्ड भेजा है. इन लोकप्रिय बॉलीवुड हस्तियों-मेहमानों को निमंत्रण पत्र, बॉक्सेस और मिठाइयां भेजने के लिए एक मशहूर मिठाई की दुकान को चुना गया है.

लेकिन इससे भी बड़ी खबर ये है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने चर्चित प्रोग्राम “द कपिल शर्मा शो” से टीवी पर कमबैक कर रहे हैं. कपिल ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. शो के नए सेट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनके शो के पहले सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होंगे.

कपिल के पिछले शो में साथ रहे चंदन, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी नए सीजन में उनके साथ होंगे. शो में रोशेल राव के साथ कॉमेडियन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी नजर आएंगे.

उनके शो के दूसरे सीजन का टीजर जारी हो गया है, इसमें शो के जल्द रिलीज होने की भी जानकारी दी गई है. बीमारी और विवादों से घिरे रहने के बाद अब कपिल नए सिरे से अपने करियर को आगे बढ़ाएंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button