Hindi

फ्रांस के राजदूत ने कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ को भेजा हनीमून मनाने का न्योता

गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी के बाद कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को हनीमून पर जाने का वक़्त ही नहीं मिला, मगर अब एक ऐसे शख़्स ने कपिल को अपने देश हनीमून पर आने का न्योता दिया है, जिसे वो ठुकरा नहीं सकेंगे और जल्द ही कपिल अपनी बेगम गिन्नी के साथ इस देश की यात्रा कर सकते हैं.

https://twitter.com/FranceinIndia/status/1091763157255835649

कपिल को हनीमून पर आने का न्योता फ्रांस के राजदूत अलेक्ज़ेंडर ज़ाइगलर ने दिया है, जो 2 फरवरी को उनकी शादी के दिल्ली रिसेप्शन में शामिल हुए थे। अलेक्ज़ेंडर ने कपिल के साथ एक पार्टी की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी और लिखा- कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी के रिसेप्शन में शामिल होकर मैं बहुत ख़ुश हुआ और उन्हें इस बात की बधाई देता हूं। दोनों को ढेरों ख़ुशियां मिलें। पेरिस में हनीमून के बारे में क्या ख़याल है.

https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1091984861810827264

अलेक्ज़ेंडर के इस न्योते पर कपिल ने जवाब दिया, रिसेप्शन में आने और बधाई देने के लिए बहुत शुक्रिया सर। पेरिस आना बहुत अच्छा लगेगा। हम दोनों को पेरिस से बहुत प्यार है। जल्द ही इसका प्लान बनाते हैं.

वैसे भी हनीमून के लिए रोमांटिक शहर पेरिस से बेहतर और क्या जगह हो सकती है। कपिल ने पिछले साल दिसम्बर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ जालंधर में शादी की थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई में अपने दोस्तों और इंडस्ट्री वालों के लिए एक दावत दी थी, जिसमें टीवी और बॉलीवुड से तमाम सेलेब्रिटी शामिल हुए थे.

https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1091721911313281024

2 फरवरी को कपिल ने दिल्ली के दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए एक रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की चर्चा थी, मगर अपनी राजनीतिक व्यस्तताओं के चलते वो इसमें शामिल नहीं हो सके। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की बात करें तो सिंगर मिका सिंह ने रिसेप्शन की रौनक बढ़ाई।

Show More

Related Articles

Back to top button