Hindi

एम्स्टर्डम में कपिल शर्मा का गिन्नी चतरथ के साथ हनीमून , तस्वीर वायरल

कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने दिसंबर 2018 में शादी कर ली. शादी के तुरंत बाद कपिल अपने शो में इतने व्यस्त हो गए कि कपल को अपने हनीमून पर जाने का समय नहीं मिला. अब कपिल शर्मा, पत्नी गिन्नी चतरथ संग स्पेशल टाइम बिताते नजर आए. कपिल शर्मा की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो पत्नी गिन्नी चतरथ एम्स्टर्डम में एक नाव की सवारी का आनंद लेते नजर आए. इस दौरान एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी उनके साथ थीं.

हाल ही में, लोकप्रिय गायक मीका सिंह, दलेर मेंहदी, हंसराज हंस और जसबीर जस्सी ने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. एपिसोड के दौरान, कपिल ने अपनी पत्नी के लिए एक खूबसूरत रोमांटिक गाना गाया. उनका गाना गाते हुए वीडियो क्लिप भी खूब वायरल हुआ. वीडियो में कपिल के दोस्त मीका सिंह, कपिल और गिन्नी के साथ मजाक करते हुए नजर आए.

https://www.instagram.com/p/BrvXOsPhxDO/

 

वीडियो में मीका ने दर्शकों से कहा- चाहे मैं कितना भी अच्छा गाऊं, गिन्नी हमेशा अपने पति के गाने पर खुश होती हैं. वहीं ऐसा सुनते ही गिन्नी ने सिर हिलाया. इसके बाद कपिल ने माइक लिया और गाना गाया. कपिल ने एक पुराना क्लासिक गाना ओ हंसिनी गाया. गाना सुनते हुए गिन्नी के चेहरे पर मुस्कान थीं.

Show More

Related Articles

Back to top button