Hindi

हो गया शुरू competition कपिल के साथ ही आया सुनील ग्रोवर के शो का प्रोमो !

लग रहा है कि अभी कपिल शर्मा और उनके पुराने साथी सुनील ग्रोवर के बीच की दुश्मनी पूरी तरह ख़त्म नहीं हुई थी. फ्लाइट में कथित तौर पर अभद्रता की घटना के बाद सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था. कपिल की टीम टूट गई. फिर शो की टीआरपी में गिरावट दर्ज की गई और बाद में तमाम दूसरी वजहों से शो को बंद करना पड़ा.

घटना के बाद काफी लंबे समय तक दोनों खामोश रहे. हालांकि बाद में सार्वजनिक तौर पर कपिल के माफी मांगने के बाद लगा कि दोनों के बीच अब सबकुछ ठीकठाक है. कहा गया कि साल 2018 में कपिल, कॉमेडी शो से दोबारा वापसी करेंगे. यह भी कहा गया कि शो में सुनील ग्रोवर भी साथ नजर आ सकते हैं. हालांकि कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया.

 

आज ही जैसे द कपिल शर्मा शो के नए सीजन की अनाउंसमेंट हुई. शो का प्रोमो भी लॉन्च किया गया. पर यह क्या? सुनील ग्रोवर के भी नए शो का प्रोमो आज ही रिलीज किया गया. इससे संकेत मिलता है कि पुराने दोस्तों के बीच अभी भी कहीं न कहीं सबकुछ ठीक नहीं है.

https://twitter.com/StarPlus/status/1067100706555912195

हालांकि दर्शकों को दो नए कॉमेडी शोज देखने का विकल्प मिलेगा. यह दोनों कॉमेडियन्स के बीच की पेशेवर प्रतिस्पर्धा भी लग रही है. प्रोमो के आधार पर सुनील के नए शो की बात करें तो इसमें खुराना परिवार हल्के-फुल्के अंदाज में विभिन्न मुद्दों पर बहस करता नजर आएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button