Hindi

Kapil Shrama is back : जल्द दिखेगी कपिल शर्मा के शो की पहली झलक, प्रोमो की तैयारी

कपिल अपने कपिल शर्मा शो के नए सीजन के साथ सोनी टीवी पर लौट रहे हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा 25 सितंबर को नया प्रोमो शूट करेंगे.

हाल ही में क्रिकेटर इरफान पठान ने ट्वीट किया था कि उन्होंने कपिल शर्मा शो देखा और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही कपिल दर्शकों केा हंसाने के लिए कमबैक करेंगे. इसके जवाब में कपिल ने लिखा निश्चित तौर पर वे जल्दी वापसी करेंगे. इस प्यार के लिए शुक्रिया.

https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1038360450281431040

एक वेबसाइट से बातचीत में कपिल ने कहा ”मैं अपने फैन्स को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं जल्द ही कपिल शर्मा शो के एक और सीजन के साथ वापस आऊंगा.

ये शो फैन्स पर फिर से वही छाप छोड़ेगा और उनका प्यार ही इसे आगे बढ़ाएगा. हालांकि, अभी शो शुरुआती चरण में है.” उम्मीद जताई जा रही है कि कपिल का शो दिवाली तक ऑन एयर हो जाएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button