Hindi

क्या कपिल शर्मा दिखेंगे इस पुराने दोस्त के साथ अपने अपकमिंग शो में, जाने ?

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर  से  टीवी पर नज़र आएंगे, जैसे की आपको पता है कि  कपिल जल्द ही टीवी पर अपने कमबैक करने जा रहे हैं। कपिल पिछले काफी वक्त से मीडिया और लाइमलाइट से दूर है। कपिल  एक कामयाब एक्टर बन चुके  थे लेकीन वो   अपनी कामयाबी  को संभाल  नहीं पाए  इसलिए तो  साथियों से झगड़ा,और  बदतमीजी जैसे कई किस्से उनके बारे में सुनने को मिले। सफलता उनके सिर चढ़ गई थी और फिल्म स्टार्स को इंतजार कराने जैसी बातें सामने आने लगी।

कुछ दिनों से उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रहे है जहां उनका वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आया है।अब लगता है गलतियों से उनको काफी सबक मिला है। हाल  ही में ये बात सामने आई हैं थी की कपिल शर्मा अपने पुराने शो   “The Kapil Sharma show  season 2 ” से वापसी करेंगे ।सबसे पहले उनका लक्ष्य है, बढ़े हुए वजन को कम करना  और इसके बाद वे नया शो शुरू करने के मूड में हैं जिसकी प्लानिंग शुरू हो गई है। हालांकि, अभी शो शुरुआती चरण में है.” उम्मीद जताई जा रही है कि कपिल का शो दिवाली तक ऑन एयर हो जाएगा.

शो के कास्ट की बात की जाये तू ,कपिल ने इस बार अपने पुराने साथी याने की कृष्ण अभिषेक को शो में लेने का मन बना रहे हैं । खबरों  की माने तो इन दोनों के  साथ भारती  सिंह भी शो में  शामिल हो रहे है । इससे पहले भी  तीनों ने कॉमेडी सर्कस में  एक साथ काम किया था। अब ये तीनो मिलकर नया शो शुरु करेंगे।जहां कपिल के साथ ये दोनो भी लीड करेंगे बल्कि तीनो कॉमेडियन ढर्शको को खूब हसेंगे।

इसके अलावा खबर ये भी हैं की कपिल के शो में सुनील ग्रोवर भी आ सकते हैं। अब ये बात कितने सच है और कितनी  जुठ ,ये तू शो के शुरुआत में पता चलेगा। कपिल ,भारती  और कृष्णा की जुगल बंदी हमें फिर एक बार देखने मिलेंगे । इस शो में कपिल-कृष्णा और भारती आने वाले सेलिब्रिटी गेस्ट से सवाल जवाब करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button