Hindi

जाने किस बात को लेकर नेशनल टेलीविजन पर कपिल शर्मा ने PM मोदी से मांगी माफी, 2 साल पहले का है मामला

हर वीकेंड कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए अपने फैंस के लिए कॉमेडी का डोज लेकर आते हैं। कपिल के कमबैक के साथ ही उनका अच्छा वक्त भी शुरू हो गया है। लेकिन कपिल का विवादों से पुराना नाता रहा है और कई बार ये विवाद उन्हें माफी मांगने पर भी मजबूर कर देते हैं.

https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1086618434136403968

 

जीहां बीती रात ऑन एयर हुए एपिसोड में कपिल शर्मा प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगते नजर आए। दरअसल इस बार शो में बतौर गेस्ट अनिल कपूर, सोनम कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव पहुंचे। शो में कपिल ने राजकुमार राव से पूछा आपने पीएम मोदी से मुलाकात की, क्या मेरे बारे में कोई बात हुई।

https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1089514738273472512

 

इस पर राजकुमार राव ने कहा- जब मैं पीएम मोदी जी से मिला तो वो आपके बारे में नाराज हो रहे थे। सुना है कोई ट्वीट कर दिया था आपने। राजकुमार राव का जवाब सुनते ही कपिल शर्मा ने पीएम से नेशनल टेलीविजन पर माफी मांगी। इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल की चुटकी लेते हुए ये तक कहा कि रात में 12 बजे ट्वीट करने का यही नतीजा होता है।

 

आपको बता दें कपिल ने साल 2016 में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्वीट कर कहा था कि वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपये का टैक्स देते हैं फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्हें बीएमसी को 5 लाख रुपये की घूस देनी पड़ेगी। ये हैं आपके अच्छे दिन?

Show More

Related Articles

Back to top button