Hindi

wow… सलमान ने करा दी दो खफा दोस्तों में दोस्ती, अब फिर से साथ में हसाएंगे कपिल और गुत्थी

आखिरकार द कपिल शर्मा शो फिर से परदे पर आने को तैयार है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस शो के मजबूत स्तंभ दो दोस्त भी साथ में आने को तैयार हैं। खबरें हैं कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच दोस्ती हो गई है और दोनों एक साथ शो में दोबारा काम करने के लिए तैयार हो गए हैं। 16 दिसंबर से शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी।


सोचने की बात ये भी है कि आखिर ये दोनों एक-दूसरे से बेहद खफा थे तो इनमें दोस्ती कैसे हो गई? आपको बता दें कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने यह करिश्मा कर दिखाया है। यारों के यार सलमान ने कपिल और सुनील से बातचीत की। इसके बाद दोनों एक साथ काम करने के लिए तैयार हो गए।

दरअसल, सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस कपिल का शो प्रोड्यूस कर रहा है। दूसरी तरफ सुनील ग्रोवर भी सलमान के साथ उनकी फिल्म भारत में काम कर रहे हैं। इसी दौरान सलमान ने इन दोनों का पैचअप करवा दिया क्योंकि सलमान जानते हैं कि शो के लिए सुनील का साथ आना कितना जरूरी है।

Show More

Related Articles

Back to top button