Hindi

ऋतिक VS कंगना-: 2019 बॉक्स ऑफिस पर अब भिड़ेंगे,दो शानदार बायोपिक इस दिन होगी एक साथ रिलीज

जैसे की हमने पहले ही आपको बताया था की कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका  ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के साथ रिलीज हो सकती है और ऐसा अब confirm हो चूका है, दोनों फिल्म अब 26 जनवरी 2019 को रिलीज होगी.

बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हमेशा ही दिलचस्प होते हैं. और जब क्लैश दो दु्श्मनों का हो तो और भी चटखारे लेकर लोग बॉक्स ऑफिस का इंतज़ार करेंगे. जनवरी 2019 का 26 जनवरी वीकेंड आपके लिए काफी मसालेदार होने वाला है. क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर दो दुश्मन आमने सामने होंगे ऋतिक रोशन और कंगना रनौत.

ऋतिक रोशन की सुपर 30 बिहार के एक टीचर आनंद कुमार पर बनी बायोपिक है वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत स्टारर मणिकर्णिका, झांसी की रानी पर बनी बायोपिक.

कंगना रनौत की मणिकर्णिका पहले अप्रैल में रिलीज होनी थी जो बाद में बढ़कर अगस्त की गई, फिर अब तय है कि फिल्म काफी लंबे समय के लिए पोस्टपोन हो चुकी है. इस फिल्म की कुछ शूटिंग और vfx का काम बाकी बचा हुआ है.

बअब इस  फिल्म को भी 26 जनवरी को रिलीज किया जायेगा. इसी दिन ऋतिक की फिल्म सुपर 30 रिलीज होने वाली है, ये तो पहले से ही तय था.

अब देखने वाली बात ये है की ऋतिक और कंगना की बीच का विवाद तो जग जाहिर है मगर इस बार दोनों पर्सनल लाइफ के लिए नही बल्कि प्रोफेशनल लाइफ के लिए एक दुसरे से भिड़ेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button