Hindi

“आलिया भट्ट करण जौहर की कठपुतली है” – कंगना रनौत

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड सितारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने चुनौती दी है कि वे सभी को एक्सपोज करेंगी. एक्ट्रेस का ये गुस्सा मणिकर्णिका पर बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी साधने के बाद जाहिर हुआ है. पिछले एक बयान में उन्होंने आमिर-आलिया के प्रति नाराजगी जाहिर की थी.

कंगना की नाराजगी पर आलिया ने कहा कि अगर कंगना नाराज हैं तो वे उनसे माफी मांगेंगी. अब आलिया के इसी बयान पर कंगना ने फिर निशाना साधा है. पिंकविला से कंगना ने कहा, ”मैंने आलिया से पूछा कि उन्हें ऐसा क्यों लगा कि मणिकर्णिका मेरा निजी विवाद है. ये एक फिल्म है जिसके बारे में पूरा देश बात कर रहा है. ये आश्चर्यजनक है कि बॉलीवुड ने चुप्पी साध रखी है. मैं आलिया से पूछती हूँ, अगर मैं इतनी साहसी हो सकती हूं कि उनके काम की सराहना करूं और सपोर्ट करूं, तो वे क्यों मेरी फिल्म देखने से डर रही हैं.”

कंगना ने कहा- ”मुझे लगता है उन्हें आगे बढ़कर एक महत्वपूर्ण फिल्म को सपोर्ट करना चाहिए, जो कि महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रवाद पर बनी है. अगर उनकी खुद की आवाज नहीं है तो उनका अस्तित्व सिर्फ करण जौहर की कठपुतली होने का है. ऐसे में मैं उन्हें सफल नहीं कह सकती. मैंने उन्हें कहा था अगर वे सिर्फ पैसा कमाने पर फोकस कर रही हैं और अपनी आवाज नहीं उठाएंगी तो उनकी सफलता का कोई महत्व नहीं है. उम्मीद है कि वे सफलता के सही मायने और अपनी जिम्मेदारी को समझे. नैपो गैंग की जिंदगी फेवर के लेन-देन तक ही सीमित है. आशा है कि आलिया इससे ऊपर उठे.”

Show More

Related Articles

Back to top button