Hindi

मणिकर्णिका : कंगना रनौत ने को-डायरेक्टर का क्रेडिट लेने से ने किया इनकार

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग पूरी होने के बाद बारी जब पैचवर्क की आई तो फिल्म के निर्देशक कृष मौजूद नहीं थे. क्योंकि इसी फिल्म के निर्देशन में उन्हें काफी समय लग गया था इसलिए वह NTR की बायोपिक फिल्म के निर्देशन में लग गए. लिहाजा फिल्म के पैचवर्क सीन्स को निर्देशित करने की जिम्मेदारी खुद फिल्म की लीड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उठाई.

कंगना फोन के जरिए खूब देर तक निर्देशक कृष से बात करतीं और उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उन्होंने सभी पैचवर्क सीन का डायरेक्शन किया.

बीच में इस तरह की खबरें आईं कि फिल्म की क्रेडिट लाइन में कंगना रनौत का नाम बतौर सह-निर्देशक दिया जाएगा. एक अखबार से बातचीत में जब कंगना से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया.

Manikarnika

अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 2 अक्टूबर को आ रहे फिल्म के टीजर वीडियो में सिर्फ निर्देशक कृष का नाम बतौर निर्देशक दिया जाएगा.

एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले बताया गया कि कंगना ने 45 दिन के शेड्यूल में बहुत बड़ा हिस्सा निर्देशित किया और ऐसा वह इस सब्जेक्ट के प्रति उनके लगाव और प्रेम के चलते कर पाईं. जब स्टूडियो ने उनसे पूछा कि क्या इसका क्रेडिट लेना चाहेंगी तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया.

Show More

Related Articles

Back to top button