Hindi

पुलवामा अटैक के बाद “झांसी की रानी” कंगना ने कहा -जो शांति की बात करे, उसे थप्पड़ मारो

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की चारों ओर निंदा हो रही है. इस हमले में सीआरपीएफ के 37 जवान शहीद हो गए. इस हमले से देश में आक्राश है. इस पर तमाम बॉलीवुड सितारों ने अपनी प्रत‍िक्र‍िया दी. सलमान खान से लेकर रितेश देशमुख और अनुपम खेर से लेकर गुल पनाग तक ने दुख प्रकट किया. कंगना रनौत ने भी कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा की.

हाल‌ ही में ‘मणिकर्णिका’ में नजर आईं कंगना रनौत ने इस हमले पर गहरा शोक जताते हुए ‘पिंक विला’ को दिए इंटरव्यू में कहा, “पाकिस्तान ने न सिर्फ़ हमारे देश की सुरक्षा पर हमला किया है, बल्कि इस हमले के ज़रिए उसने ख़ुलेआम हमें चुनौती दी है, हमारे आत्मसम्मान को गहरी चोट पहुंचाई है और हमारा अपमान किया है. ऐसे में अब हमें एक निर्णायक कदम उठाना होगा. वरना हमारी चुप्पी को हमारी कायरता समझ लिया जाएगा. आज भारत लहूलुहान है… ऐसे में जो भी अहिंसा और शांति की बात करेगा, उसे बीच सड़क पर तमाचा मारना चाहिए. सभी के मुंह को काला किया जाना चाहिए, फिर उन्हें गधे पर बैठाकर सरेआम सड़क पर घुमाना चाहिए और उन्हें तमाचे रसीद करने चाहिए.

Show More

Related Articles

Back to top button