कंगना रनौत की फिल्म का कान्स फिल्म फेस्टिवल में सरकारी खर्चे पर होगा प्रदर्शन
देश में चल रहे आम चुनाव के चलते भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस साल अभी तक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा भले न की हो, लेकिन चुनाव कार्यक्रमों को बीच में ही छोड़ इसके दो बड़े अफसर फ्रांस के कान्स शहर में होने वाले सालाना फिल्म फेस्टिवल में शरीक होने की तैयारियां कर चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक कान्स जा रहे इस दस्ते में इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की जूरी में शामिल निर्माता निर्देशक राहुल रवैल, फिल्म इंदु सरकार बनाने वाले मधुर भंडारकर भी शामिल हैं। ये अफसर अपने साथ कंगना रनौत की फिल्म मेंटल है क्या भी लेकर जा रहे हैं, जिसे वहां भारत सरकार की तरफ से प्रदर्शित किया जाएगा।
राष्ट्रीय पुरस्कारों को चुनाव के नाम पर टाल देने वाले सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अफसर अब 14 मई से 25 मई तक होने वाले कान्स फिल्म समारोह जाने की तैयारी कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक कान जा रहे सरकारी दस्ते में सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, शाजी करून और राहुल रवैल के अलावा पिछले साल सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली निर्माता-निर्देशक रीमा दास के अलावा सूचना और प्रसारण मंत्रालय सचिव अमित खरे व संयुक्त सचिव अशोक कुमार परमार शामिल हैं।