Hindi

 पीएम मोदी की जीत पर कंगना रनौत ने बनाए पकौड़े

कंगना रनौत भी सितारों की उस ब्रिगेड में शामिल हो चुकी हैं जो पीएम मोदी की जीत से खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. लेकिन कंगना ने खुशी मनाने का एक खास तरीका निकाला. वह बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की इस विशाल जीत से इतनी खुश हुईं कि सीधे किचन में पहुंच गईं और घरवालों के लिए चाय पकौड़े बनाए.

https://www.instagram.com/p/BxzvPKsBkE2/

 

कंगना की बहन रंगोली ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में कंगना किचन में पकोड़े बनाते और परिवार के साथ बैठकर उनका लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bx1XWf0B2ak/

 

तस्वीरें शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा, ‘कंगना जब बेहद खुश होती हैं तभी खाना बनाती हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी की जीत से खुश कंगना ने हमें चाय-पकौड़े की ट्रीट दी.’

Show More

Related Articles

Back to top button