Hindi

कंगना ने ट्वीट में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का समर्थन किया, सोशल मीडिया में हो रही है बहस

अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत का हालिया ट्वीट चर्चा का विषय बन दया है। दरअसल कंगना रनौत ने महात्मा गांधी के शहीदी दिवस यानी 30 जनवरी के दिन उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे पर ट्वीट किया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कंगना रनौत की आलोचना कर रहे हैं।

 

कंगना ने नाथूराम गोडसे की तस्वीर और हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हर कहानी के 3 पहलू होते हैं, एक आपका, एक मेरा और एक सच… अच्छी कहानी कहने वाला न तो तो बंधा होता है और न ही कुछ छिपाता है….और इसीलिए हमारी किताबें बेकार है…पूरी तरह दिखावा करने वाली।’

कंगना ने एक तरह से इस ट्वीट में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का समर्थन किया है। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी आलोचना करने के साथ शहीदी दिवस पर ऐसा ट्वीट करने पर नाराजगी जता रहे हैं। देखें, कुछ यूजर्स के रिऐक्शंस:

https://twitter.com/Ruchika87373449/status/1355493888010711041

https://twitter.com/manisharajput55/status/1355486720997945345

https://twitter.com/krishnajindal07/status/1355485010095177728

https://twitter.com/iamalok35/status/1355496961835589632

https://twitter.com/beingsecularman/status/1355490698653384705

 

Show More

Related Articles

Back to top button