Hindi

मणिकर्णिका की डिजिटल कॉपी वापस लाने सेना भेजी थी, लेकिन वे वापस नहीं लाए

कंगना ने रविवार को अपनी पूरी टीम के लिए सक्सेस पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। इसी पार्टी के बाद उनसे सवाल किया गया। लेकिन कंगना इसे मजाक में टालती नजर आई, उन्होंने डिजिटल कॉपी डिस्टीब्यूशन का हवाला देते हुए कहा कि वहां डिजिटल कॉपी डिस्ट्रीब्यूट हो चुकी है। अब उसके बारे में कुछ नहीं किया जा सकता। कंगना ने हंसते हुए कहा कि अब उन कॉपीज को वापस लाने के लिए हमें सेना ही भेजनी होगी, जो हमने भेजी भी। लेकिन वे फिल्म की कॉपीज वापस लेकर नहीं आए.

कंगना ने कहा कि हम भविष्य में वहां अपनी फिल्में रिलीज होने से जरूर रोक सकते हैं, लेकिन डिस्ट्रीब्यूट हो चुकी कॉपीज वापस नहीं ली जा सकती।

इस बात पर कंगना पर सवाल दागा गया, कि परिस्थितियों को देखते हुए आपने अपनी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज ही क्यों होने दी। जिस पर कंगना जवाब ढूंढती दिखाई दी। उन्होंने कहा कि देश में उस समय ट्रेड में जिस भी तरह से काम हो रहा था उसके ही मुताबिक हमने काम किया। मैं ट्रेड मिनिस्टर नहीं हूं। हालांकि कंगना ने बात संभालते हुए यह जरूर कह दिया कि भविष्य में मेरी कोई भी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी। पाकिस्तान हमारे लिए अस्तित्व ही नहीं रखता। मेरे लिए देश की भावनाएं और जवानों के परिवारों की भावनाएं सबसे बढ़कर है। अगर वे यही चाहते हैं तो हमें ऐसा ही करना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button