कंगना रणौत ने किसान आंदोलन के पीछे बताया देश तोड़ने की साजिश, कहा- ‘रिहाना को ट्वीट के लिए मिले 100 करोड़’
कंगना रणौत इन दिनों किसान आंदोलन को लेकर एक के बाद एक ट्वीट्स को लेकर चर्चा में हैं। अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना के किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने के बाद वह उन पर लगातार निशाना साध रही हैं। अब कंगना ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि विदेशी शक्तियां भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1357391184499511296\
कंगना ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर पर साझा किया। इसके साथ उन्होंने हैशटैग #ConspiracyAgainstIndia का इस्तेमाल किया। कंगना कहती हैं कि ‘भारत के टुकड़े करने की साजिश है ये। जिस दिन से ये आंदोलन चला है उस दिन से मैं कह रही हूं कि ये किसान नहीं हैं। ये एक साजिश है। उस वक्त छह-सात ब्रांड्स थे, तीन-चार तो मैं एंडोर्स कर रही थी। उन्होंने मुझसे कहा कि किसानों को आतंकवादी मत कहिए। करीब 12-15 करोड़ के ब्रांड्स मैंने पिछले एक महीने में खोए हैं। इंडस्ट्री ने मेरा बायकॉट कर रखा है। 25-30 केस हैं। हर दिन केस होते हैं। हर दिन समन आता है।’
कंगना ने पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के बारे में कहा कि ‘उसने एक डॉक्यूमेंट जारी किया है जिसमें बताया जा रहा है कि पूरा पॉलिटिकल जस्टिस है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। सितंबर–अक्तूबर से यह सब आतंकी गतिविधि जारी है।’
कंगना आगे रिहाना के बारे में कहती हैं कि ‘रिहाना ने पूरे कोरोना काल के दौरान एक बात नहीं कही। वह बारबाडोस से हैं लेकिन अमेरिकन पॉप स्टार हैं। अमेरिका में जब आतंकियों ने पूरा हमला किया उसके सरकार पे, उसने कुछ नहीं कहा। अचानक से एक दिन सुबह उठके कहती हैं कि किसान प्रदर्शन पर बात करते हैं।’
कंगना कहती हैं कि ‘एक ट्वीट के उसने (रिहाना) कम से कम 100 करोड़ चार्ज किया होगा। इतना पैसा इन लोगों के पास कहां से आ रहा है। ग्रेटा जो बच्ची है, एक बच्ची को इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां भी पप्पू का इस्तेमाल किया जाता है।’