Hindi

कंगना रनौत ने एयरपोर्ट लुक पर खर्च कर दिए 13 लाख रुपए, एक आम आदमी की जीवन भर की कमाई से ज्यादा

कंगना रनौत हर ओकेजन और इवेंट के लिए स्पेशल दिखने के लिए अलग-अलग तरह के कपड़े पहनना पसंद करती हैं. हाल ही में न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर कंगना रनौत ने जो ट्रैक शूट पहना हुआ है वह गुची (Gucci) की है और जूते लुई वितो (Louis Vuitton) के पहने हुए हैं. इन सबके अलावा कंगना रनौत ने लुई वितो का ही हैंड बैग कैरी किया है, जो एक्सक्लूसिव एक्स सुप्रीम (X Supreme) रेंज का है. यह सब मिलाकर यदि कीमत का पता लगाएंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे.

जी हां, कुल 13 लाख से ज्यादा की कीमत का कंगना रनौत ने सिर्फ एयरपोर्ट लुक के लिए खर्च किया. इसमें सबसे ज्यादा महंगा उनका बैग है, जिसकी कीमत 10 लाख से ज्यादा

https://www.instagram.com/p/BpBkBjaAFst/?taken-by=team_kangana_ranaut

लुई वितो (Louis Vuitton) ब्रांड का X Supreme लेदर बैग – 12800 यूरो (10 लाख रुपए से ज्यादा)

ओवरसाइज जिप अप स्वेटशर्ट के साथ गुची स्ट्राइप – 1800 डॉलर (करीब 1.32 लाख)

गुची स्ट्राइप कॉटन जॉगिंग पैंट – 1400 डॉलर (करीब 1 लाख)

लुई वितो (Louis Vuitton) फ्लैट रेंजर शूज – (करीब 1.11 लाख)

Show More

Related Articles

Back to top button