Hindi

#MeToo : में पहली बार किसी लड़की पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, कॉमिडियन अदिति ने जबरदस्ती किस किया इस लड़की को

कॉमेडियन अदिति मित्तल पर हैरेसमेंट का आरोप लगा है. मीटू मूवमेंट से कॉमेडियन कनीज सुर्का जुड़ी हैं. उन्होंने 2 साल पुराना एक वाकया जाहिर किया है.

कनीज ने टि्वटर पर लिखा है- दो साल पहले जब मैं एक कॉमेडी शो होस्ट कर रही थी, तब करीब 100 दर्शक और तमाम कॉमेडियन्स के बीच अदिति मित्तल ने आकर मुझे स्टेज पर जबरन किस किया. बिना मेरी मंजूरी के किस करने से मैं अपमानित महसूस कर रही थीं. मैं पूरी तरह से भौंच्चकी रह गई. हर व्यक्त‍ि की एक सीमा होनी चाहिए.

कनीज सुरका ने लिखा, ‘मेरे साथ जो हुआ मुझे उसकी कहानी बताने की जरूरत है। दो साल पहले अंधेरी बेस पर मैं करीब 100 लोगों और कई अन्य कमीडियन्स के सामने एक कॉमिडी शो होस्ट कर रही थी। इस बीच अदिति मित्तल अपनी सीट से उठकर मेरे पास स्टेज पर आईं और मुझे बिना मेरी इजाजत के जबरन किस कर लिया। यह मेरे लिए बेहद शर्मिंदगी और शाकिंग अनुभव था। हर शख्स की अपनी इच्छा और एक सीमा होती है, मेरे केस में अदिति ने इसे तोड़ा। एक साल पहले मैंने हिम्मत की और अदिति से इस घटना के बारे में बात की। उन्होंने पहले तो मुझसे माफी मांगी लेकिन बाद में मुझ पर ही हावी होने लगीं, जिससे मैं काफी हर्ट हुई.


कनीज ने आगे अदिति मित्तल के जरिए मीटू मूवमेंट के तहत आवाज उठाने और ट्विटर पर उनके एक हीरो की तरह सामने आने को लेकर भी निशाना साधा। ‘ट्विटर पर उन्हें हीरो कहा जा रहा है जो मुझे काफी परेशान कर रहा है। मेरा विश्वास है कि सुधार के बाद ही किसी मुद्दे से आगे बढ़ा जा सकता है, इसलिए कल फिर से मैंने एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उनसे अनुरोध किया कि वह पब्लिक में माफी मांगे और मुझे मेरा नाम सबके सामने लाने की पीड़ा से बचाएं। जहां उन्होंने पहले उस घटना के बारे में माना था वहीं अब उन्होंने मुझे जबरन किस करने की घटना से इंकार करते हुए चीजों को दोबारा चेक करने की सलाह दी।’


‘मेरे पास सबूत है लेकिन मुझे लगा कि हम पीड़ित पर भरोसा करते हैं। उन्होंने जो कल किया उसने मुझे काफी हर्ट किया है। उनकी वजह से मुझे यह कदम उठाना पड़ा है, लेकिन अब मैं चुप नहीं रहने वाली। वह मुझसे अगर पब्लिक में माफी मांगती हैं तो मैं इस मुद्दे को यहीं बंद कर दूंगी।’
अंत में कनीज ने कहा कि ‘इस पोस्ट को पढ़ने वाले मर्द इसे अपना अजेंडा साधने का मौका न समझें। यह पोस्ट बदला लेने के इरादे से नहीं बल्कि मामले को बंद करने के इरादे से लिखी गई है।’

Show More

Related Articles

Back to top button