Hindi

इरफान-नवाजुद्दीन और नसीरुद्दीन पर कमाल खान ने किया ऐसा ट्वीट, पढ़ते ही हो जाएंगे गुस्से में लाल

कमाल राशिद खान अपने बेतुके बयानों से चर्चा बटोरने में कामयाब रहते हैं। इस बार भी वह अपने वजन के हिसाब से कुछ ज्यादा बोलते नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका ट्रोल होना ही उनकी पब्लिसिटी का सबसे बड़ा हथकंडा है। दरअसल, इस बार उन्होंने अभिनेता इरफान खान, नवाजदुद्दीन सिद्दीकी, नसीरुद्दीन शाह और दिवंगत ओम पुरी पर निशाना साधा। उन्होंने इन सभी अभिनेताओं को लेकर एक ट्वीट किया है.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1105686606025875456

जिससे यूजर्स भड़क उठे केआरके के इस विवादित ट्वीट से इन अभिनेताओं के फैन्स नाराज हो गये हैं। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कमाल इस तरह का बयान देते नजर आए हैं। उनके विवादित बयानों की लिस्ट बहुत ही लंबी है और उन्होंने विवादित बयान देने को अपनी आदत में अच्छी तरह शुमार कर लिया है.

केआरके ने आज तकरीबन सुबह 10 बजे अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है इरफान, नवाजुद्दीन, ओम पुरी और नसीरुद्दीन, ये सभी अभिनेता आराम नगर से हैं, सब एक प्रकार का अभिनय करते हैं, सब एक ही माल फूंकते हैं।’

Show More

Related Articles

Back to top button