Hindi

हिंदू आतंकवादी वाले बयान पर बरकरार हैं कमल हासन, कहा- ‘लोगों को मेरा बयान पूरा सुनना चाहिए’

इन दिनों साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और नेता कमल हासन को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। हाल ही में उन्होंने तमिलनाडु में अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि ‘मैं ये इसलिए नहीं कह रहा कि यहां काफी संख्या में मुसलमान हैं। मैं ये महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कह रहा हूं। आजाद भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था। उसका नाम था- नाथूराम गोडसे।’

इस बयान के बाद कमल हासन की चौतरफा आलोचना हो रही हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इतनी आलोचना झलने के बाद भी कमल हासन अपने बयान पर बरकरार हैं। अब मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हासन ने कहा है कि ‘लोग मेरा पूरा बयान सुनें बगैर ही मेरी आलोचना कर रहे हैं। लोगों को मेरा बयान पूरा सुनना चाहिए उससे मेरे बयान का संदर्भ पता चल जाएगा।’

कमल हासन ने विस्तार से बताते हुए कहा है कि,’ कुछ लोग मेरी टिप्पणी की वजह से गुस्से में हैं। मैं भी एक हिंदू परिवार से हूं और मेरा मतलब किसी की भावना का आहत करना नहीं है। लोग मेरा पूरा बयान सुने बिना ही मेरी निंदा कर रहे हैं।’ अपनी बात को खत्म करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चाई हमेशा कड़वी होगी और वह कड़वाहट दवा में बदल जाएगी।

आपको बता दें कि कमल हासन के इस बयान की राजनीतिक गलियारों में ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी आलोचना हो रही है। उनके बयान की एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी निंदा की थी।

 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि,’ ‘डियर कमल सर, आप महान कलाकार हैं। जिस तरह कला का कोई धर्म नहीं होता, उसी तरह आतंक का भी कोई धर्म नहीं होता! आप कह सकते हैं कि गोडसे आतंकवादी हैं। आप ‘हिंदू’ शब्द का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं? इसलिए क्योंकि आप वोटों की खातिर मुस्लिम बहुल इलाके में हैं?’

Related Articles

Back to top button