हिंदू आतंकवादी वाले बयान पर बरकरार हैं कमल हासन, कहा- ‘लोगों को मेरा बयान पूरा सुनना चाहिए’
इन दिनों साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और नेता कमल हासन को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। हाल ही में उन्होंने तमिलनाडु में अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि ‘मैं ये इसलिए नहीं कह रहा कि यहां काफी संख्या में मुसलमान हैं। मैं ये महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कह रहा हूं। आजाद भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था। उसका नाम था- नाथूराम गोडसे।’
Sri Kamal Hassan doesn't use the word#Islamist Terror … He doesn't even use the word #Terror for
Srilankan Terror attack which killed 300 people. pic.twitter.com/WMtWyGja2A
— Rahul Easwar (@RahulEaswar) May 13, 2019
इस बयान के बाद कमल हासन की चौतरफा आलोचना हो रही हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इतनी आलोचना झलने के बाद भी कमल हासन अपने बयान पर बरकरार हैं। अब मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हासन ने कहा है कि ‘लोग मेरा पूरा बयान सुनें बगैर ही मेरी आलोचना कर रहे हैं। लोगों को मेरा बयान पूरा सुनना चाहिए उससे मेरे बयान का संदर्भ पता चल जाएगा।’
While enjoying the constitutional rights of freedom it is v much essential to have a sense of responsibilities associated with it.
I strongly condemn the words of magnificent actor of Bollywood Mr. Kamal Hassan.
Terrorism can not be linked to any religion or community. pic.twitter.com/1wzDKO5DIt— Rahul KV (@RahulKV01472437) May 13, 2019
कमल हासन ने विस्तार से बताते हुए कहा है कि,’ कुछ लोग मेरी टिप्पणी की वजह से गुस्से में हैं। मैं भी एक हिंदू परिवार से हूं और मेरा मतलब किसी की भावना का आहत करना नहीं है। लोग मेरा पूरा बयान सुने बिना ही मेरी निंदा कर रहे हैं।’ अपनी बात को खत्म करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चाई हमेशा कड़वी होगी और वह कड़वाहट दवा में बदल जाएगी।
#NathuramGodse The Malegaon blast accused Pragya Singh Thakur calling Nathuram Godse as "DESHBHAKT" is as much as WRONG as film star turned politician Kamal Hassan calling Nathuram Godse a " HINDU TERRORIST" Nathuram Godse in short was nothing more than a political assassin pic.twitter.com/PKjo115PpV
— KR BALA (@krbalaonline) May 16, 2019
आपको बता दें कि कमल हासन के इस बयान की राजनीतिक गलियारों में ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी आलोचना हो रही है। उनके बयान की एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी निंदा की थी।
Dear Kamal sir, you are a great artist. Just like art has no religion, terror has no religion either! You can say Ghodse was a terrorist, why would you specify ‘Hindu’ ? Is it because you were in a Muslim dominated area looking for votes? @ikamalhaasan https://t.co/Hu3zxJjYNb
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 13, 2019
उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि,’ ‘डियर कमल सर, आप महान कलाकार हैं। जिस तरह कला का कोई धर्म नहीं होता, उसी तरह आतंक का भी कोई धर्म नहीं होता! आप कह सकते हैं कि गोडसे आतंकवादी हैं। आप ‘हिंदू’ शब्द का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं? इसलिए क्योंकि आप वोटों की खातिर मुस्लिम बहुल इलाके में हैं?’