KRK ने कहा, मनमोहन सिंह के कारण देश में तरक्की आई, उन्हें गाली न दें, Video में गिनाए उनके काम
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब सारी राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण के लिए ताबड़तोड़ प्रचार में जुटी हैं. बीजेपी की कमान पीएम नरेंद्र मोदी ने संभाली है तो कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथों में हैं. बीजेपी अपनी चुनावी रैली में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की नीतियों पर जमकर निशाना साधती है. लेकिन बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान यानी केआरके (KRK) ने मनमोहन सिंह की आलोचना करने वालों पर निशाना साधा है और एक वीडियो ट्वीट कर उनकी उपलब्धियां गिनाई हैं. कमाल खान यानी केआरके (KRK) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
कमाल खान यानी केआरके (KRK) ने एक वीडियो को ट्वीट कर लिखा: “पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में मेरी समीक्षा.” कमाल खान ने इस वीडियो में मनमोहन सिंह की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा है कि इंडिनय इकोनॉमी जब अपने बुरे दौर में थी तब मनमोहन सिंह ने कमान संभाली थी. और आज उन्हीं की बदौलत देश तरक्की कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग मनमोहन सिंह को गालियां देते हैं वो नहीं जानते कि उन्होंने देश की तरक्की के लिए क्या-क्या किया है. कमाल खान ने यह भी कहा कि आज जो हमारे देश में बड़े-बड़े मॉल, मोबाइल, फिल्म थियेटर, फ्लाईओवर आदि हैं सब उन्हीं की बदौलत है.
It’s my review of Ex PM Manmohan Singh Ji https://t.co/8RllgIRyKg
— KRK (@kamaalrkhan) April 11, 2019
कमाल खान ने इससे पहले एक ट्वीट किया था उसमें उन्होंने बताया था कि मैं जल्द ही एक वीडियो आप लोगों के सामने लाऊंगा और उसमें बताऊंगा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने देश के तरक्की में क्या योगदान दिया है. वैसे भी कमाल खान इन दिनों राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रख रहे हैं. उनका कोई न कोई ट्वीट रोजाना वायरल हो रहा है.