Hindi

IPL 2019: विराट कोहली की कप्तानी पर Kamaal R Khan ने कसा तंज, कही यह बड़ी बात…

विराट कोहली की कप्तान वाली आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी (RCB) शुक्रवार को केकआर (KKR) टीम से हार गई. इस तरह विराट कोहली की टीम आईपीएल 2019 (IPL 2019) में अब तक खेले गए पांचों मैच हार चुकी है. इस हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर खूब सवाल उठाए जा रहे हैं.

अब बॉलीवुड से भी विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट कर विराट कोहली की कप्तानी पर तंज कसा है. कमाल खान के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1114370798112903169

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर कमाल खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: “विराट कोहली आईसीसी विश्व कप में महान कप्तान साबित होंगे. वो उतने ही महान होंगे जितने आरसीबी के लिए पिछले 10 साल खेलने के दौरान हुए.” कमाल खान (Kamaal R Khan) ने इस ट्वीट के माध्यन से विराट कोहली की कप्तानी पर निशाना साधा है. उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. बता दें कि आंद्रे रसेल (Andre Russel) की तूफानी पारी के दम पर केकआर ने आरसीबी को हराया था.

Show More

Related Articles

Back to top button