Hindi

KRK ने Tweet किया – मोदीजी ने इतना रोजगार दिया कि सभी बेरोजगार हो गए ‘चौकीदार’

कमाल आर खान (Kamaal R Khan) इन दिनों ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतियों को लगातार निशाना बना रहे हैं. कमाल आर खान (KRK) ट्विटर पर लगातार नेताओं पर तंज कसते हैं. KRK ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी की इस बार चुनाव में जीत होती है तो इसके लिए मायावती और ममती बनर्जी जिम्मेदार होंगी.

 

अब कमाल आर खान ने भारत में बेरोजगारी को लेकर Tweet किया है और उन्होंने सीधा निशाना पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा है. वैसे भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के मद्देनजर जमकर ट्वीट कर रहे हैं.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1113426741421256704

कमाल आर खान ने लोकसाभ चुनाव को ध्यान में रखते हुए ट्वीट किया हैः ‘मोदीजी ने इतना ज्यादा रोजगार पैदा किया कि आज सभी लोग लोग चौकीदार बन गए! फेसबुक और ट्विटर पर ही सही, काम तो है!’ इस तरह उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के मैं भी चौकीदार अभियान पर तंज कसा है. वैसे भी कुछ समय पहले रोजगार में आई कमी को भी KRK ने अपने ट्वीट में पेश किया है.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1113738329697267714

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1113739878561402880

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1113330800790003712

 

कमाल आर खान सोशल मीडिया पर बहुतं एक्टिव हैं और वे दुबई में रहते हैं. KRK फिल्म रिव्यू भी करते हैं और यूट्यूब पर उनका एक चैनल भी है. कमाल आर खान बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं और वहां अपने एटीट्यूड की वजह से वे काफी सुर्खियों में भी रहे थे. पिछले कुछ समय से वे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं, और राजनैतिक मसलों पर जमकर अपनी राय रख रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button