Hindi

‘रूदाली’ फिल्म की डायरेक्टर कल्पना लाजमी का हुआ निधन, फ़िल्मी सितारों ने दी श्रद्धांजलि

प्रसिद्ध फिल्मकार कल्पना लाजमी का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में रविवार की सुबह निधन हो गया. परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी. वह 64 साल की थीं. लाजमी किडनी और लीवर के काम करना बंद करने की बीमारी से पीड़ित थीं.

 

लाजमी एक निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक थीं. वह यथार्थवादी फिल्में बनाने के लिये जानी जाती थीं. उनकी फिल्में अक्सर महिलाओं पर केंद्रित रहती थीं. उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में ‘रूदाली’, ‘दमन’, ‘दरमियान’ शामिल है.

उनके भाई देव लाजमी ने भाषा को बताया, “उनका सुबह साढ़े चार बजे (कोकिलाबेन धीरूभाई) अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. वह किडनी और लीवर के काम करना बंद करने की बीमारी से पीड़ित थीं.”

https://twitter.com/TandonRaveena/status/1043718030449160192

कल्पना लाजमी के निधन पर रवीना टंडन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. रवीना की फिल्म ‘दमन’ का निर्देशन कल्पना लाजमी ने किया था. इसके अलावा सोनी राजधान और हुमा कुरैशी ने ट्विटर पर शोक व्यक्त किया.

https://twitter.com/yasser_aks/status/1043746732914429952

https://twitter.com/AdnanSamiLive/status/1043750986882469893

https://twitter.com/eshagupta2811/status/1043761925794852866

https://twitter.com/nandtara/status/1043758205812105217

 

मालूम हो कि, कल्पना लाजमी की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म 2006 में प्रदर्शित ‘चिंगारी’ थी. यह फिल्म भूपेन हजारिका के उपन्यास ‘द प्रॉस्टीट्यूट एंड द पोस्टमैन’ पर आधारित थी. हजारिका उनके पार्टनर भी थे.

Related Articles

Back to top button