Hindi

आलिया की मां सोनी राजदान को भी पाकिस्तान जाकर खुश रहने वाले बयान पर खूब ट्रोल किया गया

आलिया भट्ट ने अपनी मां सोनी राजदान के पाकिस्तान जाकर खुश रहने वाले विवादित बयान पर कहा कि वह ( सोनी राजदान ) दो बच्चों की बहुत ही समझदार मां हैं, अगर उन्होंने कोई भी बात मजाक या सच में कही है तो वह उनके अपने विचार है और किसी को भी अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है, लोगों को इन विचारों पर चढ़ाई करने की जरूरत नहीं है।

आलिया ने कहा, ‘जब मेरी मां ( सोनी राजदान ) को ( पाकिस्तान जा कर खुश रहने वाले बयान ) ट्रोल किया गया, तो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा, मुझे तो बहुत ज्यादा इरिटेशन हुई। मैं इसी वजह से मम्मी को कहती हूं कि अगर आपको किसी विषय की जानकारी नहीं है तो क्यों बात करती हैं। लोग पढ़ते हैं और बिना सोचे-समझे रिऐक्शन भी देते हैं।’

आलिया बताती हैं, ‘मैंने मां को कहा कि जब कुछ पता नहीं है तो मत बात करो इसलिए मैंने मम्मी को फोन भी किया और बोला अपने अब आपको डिफेंड करने के लिए कुछ मत कहना। आपको किसी के भी सामने खुद को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। आपने किसी भी वजह से जवाब दिया, अब आप इस बयान पर बनी रहें, उस बयान को बदलने की जरूरत नहीं है।’

आलिया भट्ट

मम्मी ने वह बात जोक में कही थी, लेकिन फिर भी अब जो कह दिया है, वह कह दिया है

मां के बयान को मजाक बताती हुई आलिया कहती हैं, ‘हालांकि मम्मी ने वह बात जोक में कही थी, लेकिन फिर भी अब जो कह दिया है, वह कह दिया है, अब खुद को डिफेंड करने की आवश्यकता नहीं है। आप 2 बच्चों की मां हैं, किसी भी मामले में आपके अपने विचार हो सकते हैं। मुझे लोगों की इसी बात पर इरिटेशन होती है कि किसी मामले में अपने विचार सामने रखने पर वह चढ़ जाते हैं। मुझे यह पसंद नहीं है

Show More

Related Articles

Back to top button