Hindi

काजोल की फिल्म ‘हेलिकॉप्टर ईला’ के ट्रेलर में हो गयी बड़ी गलती, जिसके लिए अजय देवगन ने मांगी माफी

काजोल की आने वाली फिल्म ‘हेलिकॉप्टर ईला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, अब तक इस ट्रेलर को सिर्फ 24 घंटे  1 लाख से भी ज्यादा लोग यू टूब पर देख चुके हैं, ये ट्रेलर टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है. जहाँ इस ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पोंस मिल रहे हैं वहीँ इस ट्रेलर में एक बड़ी गलती हो गयी है. जिसके के लिए अजय देवगन ने माफ़ी मांगी है

 

 

 

 

 

 

 

 

जी हाँ अजय देवगन  के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में एक बहुत बड़ी गलती ये है की इस फिल्म के ट्रेलर की क्रेडिट  लिस्ट में फिल्म के गीत कार स्वानंद किरकिरे के नाम नही है.

जिसकी वजह से  अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा, “हमने गलती से हेलिकॉप्टर ईला के ट्रेलर में लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे का नाम मिस कर दिया. माफी मांगता हूं. हम इसे ठीक कर रहे हैं.”

https://twitter.com/swanandkirkire/status/1026137837362659329

फिल्म का ट्रेलर अजय देवगन के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. देखना यह होगा कि क्या अजय इस ट्रेलर को हटाएंगे या इसी के बाद नया ट्रेलर रिलीज करेंगे.

आनंद गांधी के गुजराती प्ले बेटा कगाडो पर बनी ये फिल्म एक सिंगल मदर इला की लाइफ पर आधार‍ित है. फिल्म के ट्रेलर में काजोल अपने बेटे के साथ पूरी लाइफ जीते नजर आ रही हैं. लेकिन जब वही बेटा बड़ा हो जाता है तो एक मुकाम पर उसे मां का प्यार घुटन लगने लग जाता है.

फिल्म में काजोल एक सिंगर का रोल कर रही हैं, वो अपने बेटे के लिए अपने सपनों को छोड़ देती है. लेकिन मां प्यार घुटन समझने वाला बेटा बेटा घर छोड़ कर चला जाता है तब ईला की ज‍िंदगी बदल जाती है.

Show More

Related Articles

Back to top button