Hindi
60 के दशक में फिल्मों में आने के लिया ऐसे होता था स्क्रीन टेस्ट, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाओगे आप
हर तरफ से देखना और उन्हें परखना – यदि बात अब्दुल रशीद कि की जाए तो उनकी आँखे कैमरे की तरह काम करती थी। वो ऑडिशन के वक्त पूरी तरह से खुलकर ऑडीशन लिया करते थे।
चलाकर भी देखा जाता था – उस जमाने का स्क्रीन टेस्ट ऐसा था, ऐसे में महिलाओं को ऑडिशन लेने वाले के सामने अपने स्टाइल में और उनके स्टाइल में चलना भी पड़ता था।
यह सब भी होता था – उस जमाने के स्क्रीन टेस्ट में हर वो काम होता था जिसे आज बुरा माना जाता है। यह सब इसलिए होता था क्योंकि आज की तरह टेक्नोलॉजी पहले नहीं हुआ करती थी। इसलिए सारा काम उन्हें पहले ही और खुद करना पड़ता था।