60 के दशक में फिल्मों में आने के लिया ऐसे होता था स्क्रीन टेस्ट, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाओगे आप
आपने बॉलीवुड की फ़िल्में तो बहुत देखी होगी। आज फिल्मों में बहुत बदलाव आ गये है। पहले के जमाने में ऐसा नहीं हुआ करता था। उस जमाने में ना इतनी टेक्नोलॉजी थी और ना ही इतने साफ़ कैमरे फिर भी जो फिल्म बनती थी वो लोगों के दिल जीत लिया करती थी। आज पुराने जमाने की चर्चा करते हुए हम आपको कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाने वाले है। यह 50-60 दशक की तस्वीरें है। जब लड़कियों को फिल्मों में आने के लिए बहुत कुछ नहीं बहुत से भी बहुत कुछ करना पड़ता था।
1951 की यह तस्वीरें – यह तस्वीरें 1951 की है। इस तस्वीर में जिस व्यक्ति को आप देख रहे हो वो अब्दुल रशीद हैं। इन्हें फिल्मों के जनक भी कहा जाता है। जिस जमाने में कैमरे भी नहीं हुआ करते थे उस वक्त इन्होने अनेक फ़िल्में बनाई। ऐसे में इनसे बड़ा कोई डायरेक्टर शायद ही कोई हो। यह उस वक्त की तस्वीरें है जब अब्दुल रशीद के पास लड़कियां फिल्मों में काम करने के लिए आती थी।
महिलाओं को ऐसा भी करना पड़ता था – शायद आज जमाना बहुत बदल गया है। पहले के जमाने में जब लड़कियां ऑडिशन के लिए जाती थी तो उन्हें शर्म हया भुलाकर ओडिशन लेने वाले के सामने ऐसा भी करना पड़ता था। आप देख सकते हो महिला क्या कर रही है।