Hindi

यह हस्तियाँ कभी अपनी खूबसूरती से जानी जाती थी, बूढ़े होने के बाद हुए ऐसे बदसूरत ! देखें

एक गाना है ‘गोरें रंग पर ना कर इतना गुमान, गोरा रंग दो दिन में ढल जाएगा’। यह गाना इन हस्तियों पर बहुत ही स्टिक तरीके से लागू होता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ हस्तियों के बारें में बताने वाले हैं, जिन्हें कभी लोग बहुत खुबसुरत कहा करते थे, पर जब उनकी उम्र बढ़ी तो उनकी सुरत ऐसी हुई की लोग भी कह देते हैं की ‘चेहरे पर इतना गुमान ठीक नहीं है ! वरना इनके जैसा हाल हो जाएगा, आइये मिलाते है आपको ऐसी ही बड़ी हस्तियों से !

Janice Dickinoson – मॉडलिंग की दुनिया में इनका नाम सबसे खुबसुरत मॉडल में शुमार था, पर जब यह बूढी हुई तो इनकी हालत आप खुद इस तस्वीर में देख सकते हो।

Pamela Anderson Pamela – 90 के दशक की सबसे ज्यादा खुबसुरत और अपने जिस्म का सभी को दीवाना बनाने वाली पामेला जब बूढी हुई तो कोई उन्हें पहचानने तक को तैयार नहीं था। भला कोई इंसान इतना कैसे बदल सकता है। 

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button