पड़ोसी पर अंडे फैंकने के जुर्म में क्या ‘जस्टिन बीबर’ जाएंगे जेल, जाने पूरी खबर
पॉप स्टार जस्टिन बीबर पर 2014 में अपने पूर्व पड़ोसी जेफ्फ च्वार्ट्ज़ पर अंडे फेंकने और घर में पार्टीज के दौरान शोर करने को लेकर केस दर्ज हुआ था. इस केस में जस्टिन कई बार अपनी पेशी पर भी उपस्थित नहीं हुए.
हाल ही में उन्होंने एक और पेशी छोड़ दी, इसी आरोप में उन्हें अब अपने आप को कोर्ट में डिफेंड करने का हक़ ले लिया गया है.
आपको बता दें कि ये बात 9 जनवरी 2014 की थी. इसके साथ ही उनके पड़ोसी ने हर्जाने के तौर पर जस्टिन से हजारों डॉलर की मांग की थी.
उनके पूर्व पड़ोसी जेफ्फ ने पिछले महीने जस्टिन को तुरंत गिरफ्तार करने की अर्जी लगाई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि वे अपनी गर्लफ्रेंड हैली बाल्डविन क़े साथ घूमने बाहामास गए थे, इसी वजह सेवह पेशी पर नहीं आ पाए.
इसी अर्ज़ी पर जज ने उन पर जुर्माना लगाया औरजूरीको अब ये कन्विंस किया जाएगा की उन्होंने अपने पड़ोसी पर अंडे उन्हें नुकसान पहुंचाने क़े उद्देश्य से नहीं फेंके थे.
इससे पहले भी 23 जनवरी 2014 को जस्टिन बीबर को फ्लोरिडा के मियामी बीच पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने ड्रग्स भी ली हुई थी.
उस समय जस्टिन के पास जो लाइसेंस था वो 6 महीने पहले एक्सपायर हो चुका था. बाद में जस्टिन को 2,500 डॉलर के जुर्माने के बाद छोड़ दिया गया था.