Hindi

पार्क में सबके सामने पत्नी से झगड़ पड़े सिंगर जस्टिन बीवर, जानिए पूरा मामला

स्टार जोड़ी जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन के शादीशुदा संबंधों में तनाव की खबरों के बीच यह जोड़ी बीच पर बहस करती नजर आई. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, बीबर (25) और उनकी पत्नी हैली (22) शनिवार सुबह सार्वजनिक तौर पर बहस करते देखे गए. कैलिफोर्निया के लगुना बीच पर एक पार्क में धूप में बैठी इस नवविवाहित जोड़ी के बीच बातचीत में तनाव साफ नजर आ रहा था.

 

इस दौरान बीबर कई बार उठे और जाने को हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी उदासी छुपाने के लिए अपना चेहरा भी ढक लिया.

हैली इस दौरान क्रॉप्ड टॉप और स्किन-टाइट ग्रे लेगिंग पहने हुईं थीं. वह बिना मेकअप में थीं. वहीं, बीबर काले रंग का हूडी और लाल रंद के शॉर्ट्स पहने थे. वह इस दौरान गायक को समझाती नजर आ रही थीं.

Show More

Related Articles

Back to top button