एक समय था जब सड़कों पर पेन बेचा करता था यह कॉमेडियन, आज है 190 करोड़ की संपत्ति के मालिक
कॉमेडी की दुनिया में कपिल शर्मा का नाम आज सबसे उपर है. पर एक जमाना हुआ करता था जब एक ऐसे इंसान के पीछे दुनिया पागल थी. जिसने कभी दुनिया भी ध्यान से नहीं देखी थी. वैसे तो दुनिया में अनेक कॉमेडियन है और सभी अपने आप में महारथी है पर एक कॉमेडियन ऐसा भी है जिसकी लोग आज भी कॉपी करते हैं. जी हाँ मैं जॉनी लीवर की बात कर रहा है. यह एक ऐसे कॉमेडियन है, इन्होने बॉलीवुड को कॉमेडी की हकीकत से रूबरू करवाया था. आज हम उनकी निजी जिन्दगी से जुड़े कुछ राज लेकर आपके सामने आये है.
जॉनी लीवर के पिता करते थे यह काम – जॉनी लीवर के पिता हिन्दुस्तान लीवर में काम करते थे. कहा जाता है की हिन्दुस्तान लीवर में काम करने की वजह से ही जॉनी का नाम जॉनी लीवर बन गया. जबकि इनका असली नाम राओ प्रकाश जानुमाला है. जब जॉनी लीवर के पिता उस कम्पनी में काम किया करते थे तब जॉनी और उसके परिवार के पास कुछ खास नहीं था. हम यह कह सकते हैं की वो बहुत गरीब थे.
7वीं तक की है पढाई – वैसे किसी ने सच कहा है की पढाई भी टैलेंट के आगे फ़ैल हो जाती है. जॉनी लीवर भी सिर्फ 7 वीं तक पढ़े है पर इनकी पहचान पूरी दुनिया में बनी हुई है. दुनिया भर में अपने टैलेंट के कारण पहचान बनाने में कामयाब हो गये है.
जॉनी भी करते थे हिन्दुस्तान लीवर में काम – अपने पिता के साथ काम करने के लिए अक्सर जॉनी अक्सर उनके साथ आ जाया करते थे. एक बार कम्पनी में उन्होंने अनेक तरह की मिमक्री करके दिखाई और लोगों ने उनकी खूब तारीफ़ की थी. इतना ही नहीं जॉनी को वही से अपने अंदर के टैलेंट के बारें में पता चला था.
सड़कों पर पेन भी बेचे है – जॉनी लीवर ने बताया था की वो कभी कभी सड़कों पर पेन भी बेचाकरते थे और साथ में लोगों को हंसाया भी करते थे. बस तभी से उनकी कॉमेडी में पकड़ होती गई और वो लोगों को हंसाने में कामयाब होते गये.
सुनील दत्त ने दिया मौका – एक बार सुनील दत्त की नजर जॉनी पर पड़ी और उन्होंने अपने साथ काम करने के लिए जॉनी को कहा. बस उस दिन के बाद जॉनी लीवर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और तरक्की के मुकाम पर चलते गये.
आज है करोड़ों के मालिक – आज जॉनी लीवर के पास करोड़ों की संपत्ति है. इतना ही नहीं वो आज पूरी दुनिया में कॉमेडी के बादशाह के रूप में पहचाने जाते हैं. आज अनेक कॉमेडियन इस दुनिया में है पर जॉनी को टक्कर देने वाला कोई भी नहीं है.