Hindi

‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के सुपर स्टार जॉनी डेप ने एक्स वाइफ पर किया 354 करोड़ का मानहानि का मुकदमा

‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के स्टार जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी ऐंबर हर्ड पर 50 मिलियन डालर (354 करोड़) का मानहानि का मुकदमा किया है। दरअसल ऐंबर हर्ड ने दिसंबर 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में जॉनी डेप को लेकर कहा था कि वह उनसे मारपीट करते थे।


जॉनी डेप ने कहा है कि उन्होंने कभी भी अपनी पत्नी के साथ घरेलू हिंसा नहीं की। ऐंबर हर्ड ने लोकप्रियता हासिल करने के लिए मुझ पर इल्जाम लगाया था। इसलिए अब जाकर जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी ऐंबर हर्ड पर मानहानि का आरोप लगाया है.

बता दें साल 2016 में कोर्ट ने जॉनी डेप को अपनी पत्नी ऐंबर हर्ड से दूर रहने का आदेश दिया था। हर्ड ने आरोप लगाया था पूरे रिलेशनशिप के दौरान जॉनी ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की है। उन्होंने कहा था कि डेप शराब और ड्रग जैसी चीजों का काफी अधिक सेवन करते हैं और इसलिए उन्हें उनके गुस्से से डर लगने लगा है।

साल 2011 में एक फिल्म (द रम डायरी) के सेट पर डेप और हर्ड की मुलाकात हुई थी और तभी वह एक फ्रेंच एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में भी थे, जो पहले से ही दो बच्चों की मां थीं। साल 2015 में डेप और हर्ड ने काफी धूम-धाम से शादी रचाई थी और साल 2017 में दोनों का तलाक भी हो गया।

Show More

Related Articles

Back to top button