भारत में चरों तरफ जिओं ने अपनी धूम मचा रखी है, जिओ के रूप में अंबानी ने 2016 का सबसे बड़ा तोहफा दिया है। हालाँकि इस तोहफे से कुछ लोग वंचित भी रहे पर बहुत जल्द ये सिम सभी मोबाइल यूजर के पास होगी। जिओ को उम्मीद है की वो सभी कम्पनी को पीछे छोड़ देगी। इसलिए वो पूरी कोशिश कर रही है। आज हम आपको जिओ के उन USSD नंबरों के बारे में बताने जा रहे है जो आपके बहुत काम आने वाले है। जी हाँ ये नंबर आपके बहुत काम आयेंगे आपको बार बार जिओ एप्प ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन नंबरों को याद जरुर रखें – जहाँ बार बार पहले आपको एप्प ओपन करना पड़ता था अब ऐसा नहीं होगा, क्योकि जिओं ने कुछ नंबर लोंच किये है जिनसे आप आसानी में बैलेंस इत्यादि देख सकते हो। बैलेंस कैसे चैक करें – बैलेंस चैक करने के लिए आप इन नंबरों का प्रयोग कर सकते हो। मेन बैलेंस कैसे चैक करें – मेन बैलेंस चैक करना है तो इन नंबर का प्रयोग करें। बिल अमाउंट के लिए – यदि आप अपना बिल चैक करना चाहते है तो आपको ये नंबर लगाने पड़ेंगे। प्लान कैसे चैक करें – प्लान चैक करने के लिए इन नंबरों का प्रयोग जरुर करें । अपना जिओ नंबर कैसे चैक करें – आपके जिओ नंबर चैक करने है तो आप इन नम्बरों का प्रयोग करें। बैलेंस और वेलिडिटी – इन नंबर से आप अपने जिओ की वैलिडिटी और बैलेंस देख सकते हो।