Hindi

सावधान इंडिया के सेट पर जिमी शेरगिल ने ऐसी क्या हरकत की, जिससे मेकर्स ने कहा – Get Out

टीवी के पॉपुलर क्राइम शो ‘सावधान इंडिया’ नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है दर्शकों के बीच ये शो बहुत पॉपुलर है इस शो को अलग- अलग समय पर अलग – अलग एक्टर होस्ट करते रहे हैं खबरों की मानें तो इस बार शो होस्ट करने के लिए मेकर्स ने जिमी शेरगिल को कास्ट किया था.

इससे पहले ये शो सुशांत सिंह होस्ट करते आ रहे थे जिमी शेरगिल ने शो के कुछ एपिसोड होस्ट किए और फिर उन्हें निकाल दिया गया, कहा जा रहा है जिमी ने शुरुआती एपिसोड शूट करने के बाद मेकर्स को एहसास हुआ कि उनके साथ काम करना आसान नहीं है.

जिमी सेट पर फिल्म स्टार वाला एटिट्यूड दिखाते थे, जो प्रोडक्शन हाउस को रास नहीं आ रहा था. कुछ एपिसोड के बाद ही जिमी ने फीस बढ़ाने की मांग की जिमी का तर्क था कि टीवी में टाइम और एनर्जी दोनों ज्यादा लगती है. जिमी की इस मांग पर मेकर्स नाराज हो गए.

उन्होंने जिमी को पुराने होस्ट सुशांत से रिप्लेस कर दिया है, सुशांत ने खुद इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ‘यह शो मेरे दिल के बहुत करीब है करीब 6 साल तक मैंने इसे होस्ट किया है. मुझे खुशी है कि एक बार फिर मैं इसे होस्ट करने के लिए चुना गया हूं’

आपको बता दे की इस शो को कुछ महीनें पहले बंद किया गया था. अब फिर से ये शो जल्दी ही टीवी पर आने वाला है, ये शो जितना पॉपुलर है उतनी ही इसकी आलोचना की जाती है क्यूंकि इसमें क्राइम की घटनाओं को बड़ा चढ़ा के दिखाया जाता है

Show More

Related Articles

Back to top button