Box OfficeHindi

 Box Office : जाह्नवी-ईशान की धड़क ने चौथे दिन भी धड़काए दिल, बरस रहा है पैसा

शशांक खेतान के निर्देशन में बनी धड़क ने रिलीज के चौथे दिन भी अच्छा कलेक्शन निकाला है. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 5 करोड़ से ज्यादा है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी, जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म आसानी से बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल करने में कामयाब होगी.

ऑडियंस को धड़क की कहानी पसंद आ रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई के आंकड़ों को जारी किया है. उन्होंने बताया कि चौथे दिन फिल्म ने 5.52 करोड़ रुपये की कमाई की. बता दें कि फिल्म का कुल बजट 70 करोड़ बताया जा रहा है. इसमें 55 करोड़ रुपये निर्माण में खर्च हुए जबकि 15 करोड़ प्रमोशन पर खर्च किए गए हैं.

ये फिल्म पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई थी. भारत में फिल्म ने पहले दिन 8.71 करोड़, दूसरे दिन 11.04 करोड़, तीसरे दिन 13.92 करोड़ की कमाई की थी. अब तक कुल कमाई 39.19 करोड़ रुपये हो चुकी है.

आपको बता दें की धड़क में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने जाह्नवी के साथ मुख्य भूमिका निभायी है. हालांकि ईशान की यह दूसरी फ़िल्म है. बड़े पर्दे पर वो ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की हिंदी-इंग्लिश फ़िल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से एक्टिंग की पारी शुरू कर चुके हैं

Show More

Related Articles

Back to top button