Hindi

#MeToo नाना पाटेकर को क्लीन चिट वाली खबर पर भड़कीं तनुश्री दत्ता, बोलीं- ‘कोरी अफवाह’

बीते साल यानि 2018 में तनुश्री दत्ता लंबे अरसे बाद वापस इंडिया आईं और एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री ने अपने शोषण की कहानी का सच बताकर पूरे देश में #MeToo नाम की सनसनी फैला दी. तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस एफआईआर को दर्ज हुए 7 महीने हो चुके हैं मगर अभी तक पुलिस को कोई गवाह नहीं मिले हैं. ऐसे में कल यानि गुरुवार को खबर आई की नाना पाटेकर को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है. लेकिन तनुश्री दत्ता ने इस खबर को झूठा करार देते हुए एक बार फिर नाना पाटेकर पर वार किया है.

तनुश्री दत्ता की शिकायत के अनुसार उनको 2008 में आई फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के दौरान एक इंटीमेट सीन करने के लिए कहा गया था. लेकिन उनके मना करने पर उनके साथ काफी बदसलूकी की गई. हाल ही में आई खबरों के मुताबिक नाना पाटेकर को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है क्योंकि उन्हें कोई गवाह नहीं मिला है. इस बात पर तनुश्री दत्ता ने जवाब दिया है.

तनुश्री दत्ता ने इस खबर को झूठा करार देते हुए कहा, ‘सच यह है की नाना की टीम ने झूठ फैलाया है. जांच अभी भी जारी है. मीडिया नें यह झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं नाना पाटेकर को यौन उत्पीड़न केस से पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है. सच बात यह है की मुंबई पुलिस ने इस तरह का कोई बयान जारी नहीं किया है. मुझे मेरे वकील नितिन सतपुते ने कंफर्म किया है.’

तनुश्री ने अगर कहा, ‘हमें पता लगा है की यह अफवाह नाना पाटेकर की पीआर टीम फैल रही है क्योंकि यौन उत्पीड़न केस के बाद से उन्हें काम नहीं मिल रहा है. यह उनकी इमेज को ठीक करने के लिए किया जा रहा है.’

Related Articles

Back to top button