HindiHollywood

Jennifer Lopez ने ये क्या पहना पेंट है या जूता देखकर दिमाग चकरा जाएगा , फोटो हो रही वायरल

हॉलीवुड एक्ट्रेस और वर्ल्ड फेमस सिंगर जेनिफर लोपेज नए-नए धमाके करने के लिए पहचानी जाती हैं. कुछ ही दिन पहले अपना 49वां जन्मदिन मनाने वाली जेनिफर लोपेज का स्टाइल और स्वैग देखकर उनकी उम्र का अंदाज ही नहीं लगता है. लेकिन हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क की सड़कों पर उस समय तहलका मचा दिया जब उन्होंने अनोखे किस्म के जूते पहने. जेनिफर लोपेज के ये डेनिम शूज इतने अनोखे थे कि हर कोई इन्हें देखता ही रह गया. हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज के ये जूते सिर चकरा देने वाले थे.

जेनिफर लोपेज के ये शूज बहुत ही दिलचस्प हैं. ये Versace के डेनिम शूज हैं, और ये लॉन्ग बूट हैं. जेनिफर लोपेज ने इन्हें पहना है तो यह एकदम अलग रहे हैं. इसी वजह से सुर्खियों में आ गए. इन जूतों पर पुलिस का बैज भी लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर जेनिफर लोपेज के ये शूज हॉट टॉपिक बने हुए हैं, और इसे लेकर उनका कई तरीकों से मजाक भी बनाया जा रहा है. लेकिन जेनिफर लोपेज तो अपने खास तरह के फैशन के लिए पहचानी जाती हैं, उन्हें किसी की परवाह कहां. वाकई ये जूते तो कुछ ऐसे अंदाज के हैं कि उन्हें पहनने के बाद पैंट की जरूरत नहीं. जेनिफर लोपेज ने भी कुछ ऐसा ही किया है.

जेनिफर लोपेज अपनी गायकी और एक्टिंग की वजह से खास पहचान रखती है. जेनिफर लोपेज ने तीन शादियां की हैं, और उनके दो बच्चे हैं. जेनिफर ‘एनाकोंडा (1997)’ और ‘आउट ऑफ साइट (1998)’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में दिखी थीं.

Show More

Related Articles

Back to top button