Hindi

4 शादियां और 5 सगाई पहली ही कर चुकीं जेनिफर लोपेज

अमेरिकी सिंगर व ऐक्ट्रेस जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और रिटायर्ड बेसबॉल खिलाड़ी एलेक्स रोड्रिगेज (Alex Rodriguez) ने दो साल तक डेटिंग करने के बाद सगाई कर ली है। जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया।

https://www.instagram.com/p/Buzz2LMg92D/?utm_source=ig_embed

 

वेबसाइट ‘फॉक्सन्यूज डॉट कॉम’ के मुताबिक, दोनों ने शनिवार रात इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर की। रोड्रिगेज ने जेनिफर के हाथ में सगाई की एक बड़ी अंगूठी वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘उसने हां कह दिया।’

https://www.instagram.com/p/BuxK8jpAK8-/

 

बता दें कि यह छठी बार है जब जेनिफर ने सगाई की है। वह इससे पहले 4 शादियां और 1 ऐसी सगाई कर चुकीं हैं जो कभी शादी में नहीं बदली । वैसे कुल मिलाकर jlo की 6 सगाई है.

https://www.instagram.com/p/BuVF0ZlgEos/

 

एलेन ली डीजेनेरेस के शो में जेनिफर ने बताया था कि वह और एलिक्स 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बेवर्ली हिल्स होटल में जेनिफर ने एलिक्स को देखा और उनके पास गईं। वहीं से उनके बीच प्यार की शुरुआत हुई।

Show More

Related Articles

Back to top button