सभी को पता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का पालता है : जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने कहा कि भारत में आतंकवाद प्रायोजित करने का पाकिस्तान का अजेंडा उनकी समझ से परे है। अख्तर ने यहां एक समारोह से इतर कहा, ‘मैं नहीं समझ पाता हूं कि पाकिस्तान का अजेंडा क्या है और वे लगातार आतंकवाद को प्रायोजित करके क्या हासिल करेंगे। यह सभी को पता है कि वे आतंकवादी संगठनों का समर्थन करते हैं, लेकिन लगातार इससे इनकार करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मसूद अजहर को भारतीय जेल से तब छोड़ा गया, जब आतंकियों (जैश) ने एक भारतीय विमान का अपहरण कर लिया था और उसके बाद वह कैसे कांधार से पाकिस्तान पहुंचा? अगर वे (पाकिस्तान) ईमानदार शासन चलाते हैं तो फिर उसे गिरफ्तार क्यों नहीं करते?’
A huge pillar of the edifice of literature , humanity , decency and dignity has fallen . Namver Singh ji was one of those very few people in the world whose feet I used to touch . Sir , we will always miss you .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 23, 2019
जावेद अख्तर ने यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव के बीच दिया है। अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी ने पाकिस्तान में कराची कला परिषद की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने से इनकार कर दिया था। जावेद और शबाना ने यह फैसला पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद लिया था। जावेद अख्तर ने आगे कहा, ‘मैं महसूस करता हूं कि यह स्थिति हम (भारत) पर थोपी जा रही है। यह हमारी पसंद नहीं थी, लेकिन जब चीजें आपके नियंत्रण से बाहर चली जाती हैं तो हमें कब तक और कितनी बार शांति बनाए रखनी चाहिए? इसलिए हमें कभी न कभी इसका जवाब देना था।’
उन्होंने कहा, ‘ मौजूदा घटनाक्रमों के नतीजे बहुत खतरनाक हैं और पाकिस्तानी अभिनेता और कलाकारों पर प्रतिबंध लगाना छोटी चीजें है, लेकिन हमारी सीमा पर जो हो रहा है, उसे रोका जाना चाहिए। हमें आतंकवाद पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’