पाक पीएम इमरान खान के बयान पर जावेद अख्तर ने कहा- आपने नो बॉल फेंकी है
पुलवामा हमले पर मंगलवार को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भारत को एड्रेस किया। इस पर मशहूर राइटर जावेद अख्तर ने उन्हें करारा जवाब दिया है.
साथ ही हमले की जिम्मेदारी नहीं लेने के लिए पाक की आलोचना की है.
Imran has thrown a no ball .Every time they ask what makes you think its our doing . After the mumbai terrorist attack a pak TV anchor asked me why you are so sure it is Pakistan it can be any country I said fine I will give you 3 you choose one .Brazil , Sweden and Pakistan .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 19, 2019
यही नहीं, अख्तर ने उस घटना को भी शेयर किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी न्यूज ऐंकर पर चुटकी ली थी। अख्तर ने कहा, ‘इमरान ने नो बॉल फेंकी है। हर बार वे पूछते हैं कि आपको क्यों लगता है कि यह सब हमने किया है।’
https://twitter.com/Salamemon1/status/1097929671654756353
राइटर ने एक किस्सा बताते हुए लिखा, ‘मुंबई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की एक टीवी ऐंकर ने मुझे पूछा कि आप क्यों ऐसा समझते हैं कि यह पाक ने किया, यह तो कोई भी देश हो सकता है। मैंने उनसे कहा कि ठीक है, मैं आपको 3 ऑप्शन दूंगा, आपको 1 चुनना है। ब्राजील, स्वीडन और पाकिस्तान।
Though you r Muslim and to earn your bread & butter u have to give such statements. THINK before asking for WAR. U will take a flight to safe zone but Many innocent ppl will die. Most of them don't even know what is going on. BUT! if u want then #Pakistan knows what to do
— Hassan Basharat (@HassanBasharat4) February 20, 2019
बता दें, पाक पीएम इमरान खान ने करीब 6 मिनट के लंबे विडियो में इस बात से इनकार किया कि भारत में हुए हमले में पाक का हाथ है, अगर ऐसा है तो भारत इसका सबूत दे। इमरान ने भारत को धमकी भी दी कि अगर वह पाकिस्तान पर अटैक करेगा तो वह भी इसका जवाब देगा।