Hindi

Nepotism पर जाह्नवी कपूर- “हां, जो मिला वो ड‍िजर्व नहीं करती थी”

नेपोट‍िज्म पर बॉलीवुड में आए द‍िन बहस होती रहती है. इसकी वजह है सितारों के बच्चों का बड़े बैनर तले लॉन्च होना और उन्हें लगातार बड़े मौके मिलते रहना. इस मुद्दे पर अब श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी ट‍िप्पणी की है. जाह्नवी ने पहली बार माना, “हां मैं इस बात को मानती हूं कि मेरी जो शुरुआत हुई उसके पीछे मेरा बैकग्राउंड है.” श्रीदेवी की सबसे बड़ी बेटी जाह्नवी ने पिछले साल करण जौहर के प्रोड्क्शन में धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने कहा, “अगर बात की जाए बॉलीवुड में मुझे जो स्थान मिला है वो मैं डिजर्व करती हूं या नहीं, तो मेरा जवाब होगा नहीं. मैं इंडस्ट्री से ही आती हूं, इसलिए मेरे लिए बॉलीवुड में काम करना आसान रहा. अब जब मैं यहां आ ही गई हूं तो अब मेरी कोशिश रहेगी कि मैं पूरी मेहनत और लगन के साथ अपना काम करूं, ताकि लोग कम से कम ये न बोले कि मैं अपने पिता की वजह से फिल्मों में हूं.”

जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो धड़क की सफलता के बाद उनके हाथ में करण जौहर की ‘तख्त’ है. जाह्नवी, ‘गुंजन’ नाम की बायोप‍िक में भी नजर आने वाली हैं. इसमें वो एक पायलट की भूमिका निभा रही हैं. हाल ही में उनके किरदार का लुक भी वायरल हुआ था.

Show More

Related Articles

Back to top button