Hindi

BREAKING NEWS : जम्मू के बस अड्डे पर ग्रे’नेड से ह’मला, 18 लोग घायल

बड़ी खबर आ रही है जम्मू से जहां के बस अड्डे में धमा’का हुआ है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक ग्रे’नेड ब्ला’स्ट है और इसमें 18 लोग ज’ख्मी हो गए हैं. पुलिस और सुरक्षाबलों ने बस अड्डे को घेर लिया है. घायलों को जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

जम्मू के आईजी एमके सिन्हा ने  MEDIA को बताया कि ये एक ग्रे’नेड ध’माका है, ऐसा लग रहा है कि किसी ने ग्रे’नेड को बस के नीचे फेंक दिया, जिसमें 18 लोग ज’ख्मी हो गए. आईजी के मुताबिक वो मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस हमले को अंजाम देने वालों को गिर’फ्तार किया जाएगा.

प्रत्यक्षदशिर्यों के अनुसार, सामान्य दिनों की तरह भीडभाड़ थी। सुबह लगभग 11.30 बजे एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और लोग इधरउधर भागते नजर आए। लोगों ने बताया कि कोई चीज ऊपर से एक बस के पास आकर गिरी। धमाके से बस क व्यापक नुकसान पहुंचा और उसके कांच टूट गई। जिस बस के पास यह धमाका हुआ उसमें छह से सात लोग सवार थे।इनके अलावा धमाके से आसपास के दुकानदार व कुछ यात्री घायल हो गए

Show More

Related Articles

Back to top button