Hindi

कोविड-19 फिर से टली जेम्स बॉन्ड की ‘नो टाइम टू डाई’ की रिलीज डेट, जाने अब होगी रिलीज ?

जेम्स बॉन्ड की फिल्म नो टाइम टू डाई की रिलीज डेट को फिर से टाल दिया गया है। फिल्म अब आठ अक्तूबर 2021 को रिलीज होगी पहले यह दो अप्रैल 2021 को बड़े पर्दे पर आने वाली थी। साल 2020 में इसे दो बार आगे बढ़ाया गया था।

https://twitter.com/DRMovieNews1/status/1352418964429795328

 

रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में अभी भी ज्यादातर सिनेमाघर बंद है, जो सिनेमाघर खुले भी हैं वहां दर्शक उतनी संख्या में नहीं पहुंच रहे हैं। दर्शकों के बैठने की क्षमता भी सीमित है। ऐसे में निर्माता चाहते हैं कि जब फिल्म रिलीज हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचा सके। फिल्म को उत्तरी अमेरिका में रिलीज करने का अधिकार एमजीएम के पास है जबकि इसके अंतरराष्ट्रीय अधिकार यूनिवर्सल के पास हैं। बीच में ऐसी भी खबरें थीं कि इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है लेकिन मेकर्स की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई।

बता दें कि नो टाइम टू डाई पर रिलीज न हो पाने की वजह से हर महीने करीब 7.5 करोड़ रुपये ब्याज बढ़ रहा है। दरअसल देरी के कारण लागतों में वृद्धि हो रही है और जब तक फिल्म रिलीज होकर कमाई शुरू नहीं करती, तब तक एमजीएम अपने ऋण का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button